गम्बोजिया-गार्सोनिया मोरेल्ला (गम्मी गुट्टी) Gambogia- Garcinia Morella (Gummi Gutti)

 गम्बोजिया-गार्सोनिया मोरेल्ला (गम्मी गुट्टी) Gambogia- Garcinia Morella (Gummi Gutti)

परिचय-

गम्बोजिया-गार्सोनिया मोरेल्ला औषधि का असर पाचनतन्त्र पर बहुत अच्छा होता है। इसके अलावा हैजा और दस्त जैसे पेट के रोगों में भी ये औषधि बहुत लाभकारी होती है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर गम्बोजिया-गार्सोनिया मोरेल्ला औषधि का उपयोग-

सिर से सम्बंधित लक्षण-

सिर का बहुत ज्यादा भारी सा महसूस होना, पूरे दिन सिर का घूमता हुआ सा महसूस होना, आंखों में जलन और खुजली सी होना, आंखों की पलकों का आपस में चिपक जाना, बार-बार छींके आना जैसे लक्षणों के आधार पर रोगी को गम्बोजिया-गार्सोनिया मोरेल्ला औषधि देने से लाभ मिलता है।

आमाशय से सम्बंधित लक्षण-

दांतों के किनारों पर ठण्ड सी महसूस होना, आमाशय का बहुत अधिक उत्तेजित होना, जीभ और गले में जलन सी होना, भोजन करने के बाद आमाशय में दर्द होना, मलक्रिया के बाद गैस के कारण पेट में दर्द और पेट का फूलना, पेट में मरोड़ें उठना, मलद्वार पर जलन सी होना, गर्मी के मौसम में पानी जैसे दस्त आना, पानी जैसे दस्त आने के साथ गुदाद्वार के ऊपर के हिस्से में बहुत तेजी से होने वाला दर्द, कमर के नीचे के हिस्से में दर्द होना जैसे लक्षणों में रोगी को गम्बोजिया-गार्सोनिया मोरेल्ला औषधि का सेवन कराने से लाभ होता है।

वृद्धि-

शाम को, रात के समय रोग बढ़ जाता है।

शमन-

खुली हवा में घूमने से रोग कम हो जाता है।

तुलना-

गम्बोजिया-गार्सोनिया मोरेल्ला औषधि की तुलना क्रोटन, एलोज और पोड़ोसे की जा सकती है।

मात्रा-

3x से 30वी शक्ति तक।a


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें