गैलियिम ऐपारिन (गूज ग्रास) Galium Aparine (Goose Grass)
परिचय-
गैलियिम ऐपारिन औषधि पेशाब की क्रिया करने वाले अंगों पर बहुत अच्छा असर डालती है। ये औषघि बन्द पेशाब को खोलती है, शरीर के किसी भाग में पानी भरने को समाप्त करती है, पथरी को मिटाती है। गैलियिम ऐपारिन औषधि कैंसर के रोग के लिए भी काफी लाभकारी मानी जाती है। यह औषधि शरीर के किसी भी भाग में कैंसर के कारण होने वाले घावों को भरती है। चमड़ी के ऊपर किसी तरह के रोग को भी ये औषधि समाप्त कर देती है। मात्रा-
गैलियिम ऐपारिन औषधि रोगी को रोजाना 3 बार मूलार्क आधे-आधे ड्राम की मात्राओं के रूप में 1 कप पानी या दूध में मिलाकर देने से लाभ होता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें