यूर्फोबियम ऑफी (स्पर्ज यूर्फो-ऑफी) EUPHORBIUM OFFI (Spurge)
परिचय-
यूर्फोबियम आंफी औषधि की शक्ति क्रोटांन और जैट्रोफा औषधि की तरह ही है। यह औषधि अनेक प्रकार के रोगों को ठीक करने में लाभकारी है। परन्तु यूर्फोबियम आंफी औषधि विशेष रूप से दस्त, वमन तथा हैजा में उत्पन्न होने वाले दस्त रोग को ठीक करने में लाभकारी होता है।
शरीर के विभिन्न अंगों में उत्पन्न लक्षणों के आधार पर यूर्फोबियम आंफी औषधि का उपयोग :-
मानसिकता से संबन्धित लक्षण :-
मानसिक रोग से संबन्धित लक्षण जैसे- मस्तिष्क की उत्तेजना, पागलपन, मानसिक रोग के कारण बड़बड़ाना तथा अन्य कई प्रकार के मानसिक रोग के लक्षणों को ठीक करने में यूर्फोबियम आंफी औषधि का प्रयोग लाभकारी होता है।
आमाशय से संबन्धित लक्षण :-
यदि रोगी व्यक्ति के पाकाशय व आमाशय में जलन रहता है तथा विसूचिका आदि रोगों के साथ अन्य मस्तिश्क संबन्धी लक्षण मौजूद हो तो रोगी को यूर्फोबियम आंफी औषधि देनी चाहिए। इस औषधि के प्रयोग से रोग में जल्द लाभ मिलता है।
अन्य रोग से संबन्धित लक्षण :-
इस औषधि का प्रयोग विभिन्न प्रकार के लक्षण जैसे- कैंसर का दर्द, इन्फ्लुएंजा, छींके अधिक आना, हडडी के अन्दर जलन के साथ दर्द होना, सूखी खांसी, आंखों और नाक से पानी का गिरना, कष्टकारी दमा रोग, दिन-रात बेचैन कर देने वाली सूखी खांसी, गले में विष की तरह जलन पैदाकर धीरे-धीरे फैलने वाले रोग आदि को ठीक करता है। इसके अतिरिक्त गेग्रीन तथा एक्जिमा जिसमें पीब भरे हुए दाने आते हैं उसमें भी यूर्फोबियम आंफी औषधि का प्रयोग करना विशेष रूप से लाभकारी होता है।
घाव से संबन्धित लक्षण :-
पुराने घाव जो धीरे-धीरे बढ़ता है। ऐसे घाव को ठीक करने के लिए यूर्फोबियम आंफी औषधि का प्रयोग लाभकारी होता है।
तुलना :-
यूर्फोबियम आंफी औषधि की तुलना कोट्न तथा जैट्रो से की जाती है।
मात्रा :-
यूर्फोबियम आंफी औषधि 3 से 30 शक्ति तक प्रयोग किया जा सकता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें