साइप्रिपेडियम Cypripedium

 साइप्रिपेडियम Cypripedium

परिचय-

साइप्रिपेडियम औषधि त्वचा में फैले हुए किसी भी तरह के जहरीले प्रभाव को दूर करने में काफी लाभकारी मानी जाती है। इसके अलावा बच्चों की स्नायविकता जो दांतों के निकलने के कारण या आंतों के रोग के कारण पैदा होती है, गठिया के रोग के कारण आने वाली कमजोरी, नींद न आना आदि में भी ये औषधि अच्छा असर करती है। 

विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर साइप्रिपेडियम औषधि का उपयोग-

सिर से सम्बंधित लक्षण- बच्चे का रात को चीखें मारकर उठ जाना, काफी समय तक जगे रहना, अचानक हंसने लगना, बड़ी उम्र के लोगों को होने वाला सिर का दर्द, मासिकधर्म बंद होने के बाद होने वाला सिर का दर्द आदि लक्षणों में साइप्रिपेडियम औषधि का सेवन लाभदायक रहता है।

तुलना-

साइप्रिपेडियम औषधि की तुलना अम्बरा, काली-ब्रोमै, स्कुटिलेरिया, वैलेरियाना, इग्नेशिया से की जा सकती है।

मात्रा-

मूलार्क से छठी शक्ति तक।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें