कूप्रम आर्सेनिकम - Cuprum Arsenicosum

 कूप्रम आर्सेनिकम 

परिचय-

विभिन्न रोगों के लक्षणों में कूप्रम आर्सेनिकम औषधि का उपयोग- पेट से सम्बंधित लक्षण- पेट में ऐंठन होना, मरोड़ उठने के साथ पूरे शरीर का ठण्डा पड़ जाना, चेहरे का बिल्कुल सूख जाना, बिल्कुल पतले दस्त और उल्टी आना आदि लक्षणों में रोगी को कूप्रम आर्सेनिकम औषधि देने से लाभ मिलता है।

गुर्दे से सम्बंधित लक्षण- गुर्दों का कमजोर हो जाना, पेशाब के रोग होना, गर्भावस्था के दौरान स्त्री के गुर्दों में जलन होना आदि लक्षणों के आधार पर रोगी को कूप्रम आर्सेनिकम औषधि देने से लाभ मिलता है।

मुंह से सम्बंधित लक्षण- भोजन की नली से लेकर पेट और मुंह तक जलन होना, बहुत तेज प्यास लगना, हिचकियों का बार-बार आना, आमाशय में बहुत तेज जलन होना आदि लक्षणों में रोगी को कूप्रम आर्सेनिकम औषधि का प्रयोग कराने से आराम मिलता है।

वृद्धि-

भोजन करने के बाद, रोजाना एक ही समय पर रोग बढ़ जाता है तथा जोर से दबाने से रोग कम हो जाता है।

तुलना-

कूप्रम आर्सेनिकम की तुलना एको, आर्स, बेल, कैम्फ, कूप्रम, डायस्को, काली-फा, लैके, लायको, मर्क-का, नक्स-वोमिका, ओपिसफास, प्लम्ब, सिके, सल्फ और वेरेट्रम से तुलना की जा सकती है। 


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें