कैस्टेनिया वेस्का Castanea Vesca

 कैस्टेनिया वेस्का Castanea Vesca

परिचय-

कैस्टेनिया वेस्का औषधि काली खांसी को दूर करने के लिए बहुत उपयोगी मानी जाती है। इसके अलावा, रोगी को गर्म पीने वाले पदार्थों को पीने की इच्छा होना, बार-बार प्यास लगना, भूख न लगना, पतले दस्त आना, कमर में दर्द होना, सीधे खड़े होने में परेशानी होना आदि लक्षणों में भी ये औषधि बहुत लाभकारी होती है। तुलना-

कैस्टेनिया वेस्का औषधि की तुलना पर्टूसिन, ड्रासेरा, मेफाइटिस, नैफ्थालिन, अमोनि-ब्रोमे से की जा सकती है।

मात्रा-

रोगी को कैस्टेनिया वेस्का औषधि का मूलार्क देने से लाभ होता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें