बोटूलीनम (बेसीलस बोटूलीनम का विष ) BOTULINUM (TOXIN OF BACILLOUS BOTULINUM)
परिचय-
पालक को डिब्बे में बंद करके अधिक दिन तक रखने से पालक विषैला हो जाता है। जब कोई व्यक्ति उस पालक का प्रयोग खाद्य पदार्थ के रूप में करता है तो उससे उत्पन्न होने वाला रोग कंधाघात (कंधा लकवा मार जाना) के रूप में जाना जाता है। 1. आंखों से संबन्धित लक्षण :
पालक से होने वाली खाद्य विषाष्णता से रोगी में कई लक्षण उत्पन्न होते हैं जैसे- आंखों से कोई भी वस्तु दो-दो दिखाई देना, धुंधली दिखाई देना, भोजन निगलने व सांस लेने में परेशानी, घुटन महसूस होना, कमजोरी और चलते समय लड़खड़ाना। चक्कर आना, रोगी की आवाज भारी होना, पेट में मरोड़ वाला दर्द होना। इस तरह के आंखों के रोगों में बोटूलीनम औषधि का प्रयोग करने से लाभ मिलता है।
2. चेहरे से संबन्धित लक्षण :
चेहरे पर पर्दा पड़ने जैसा महसूस होना तथा चेहरे की पेशियों की कमजोरी के कारण चेहरे की गन्दगी न निकल पाने के कारण चेहरे का रोगग्रस्त हो जाना बोटूलीनम औषधि का प्रयोग लाभकारी होती है।
मात्रा :
बोटूलीनम औषधि की उच्च शक्ति का प्रयोग किया जाता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें