परिचय-
पुराने नजले के विभिन्न लक्षणों तथा श्वासनलियों में बलगम जमा हो जाने की अवस्था में एण्टिमोनियम सल्फ्यूरेटम औरेटम औषधि का उपयोग लाभकारी है। मुहांसे तथा दृष्टिदोष को ठीक करने में भी यह उपयोगी है।
विभिन्न लक्षणों में एण्टिमोनियम सल्फ्यूरेटम औरेटम औषधि का उपयोग-
नाक तथा कंठ से सम्बन्धित लक्षण :- मुंह धोते समय नाक से खून निकलना, नाक तथा गले के अन्दर से अधिक मात्रा में खून निकलना, नाक का अन्दरूनी भाग छिल जाना तथा खुरदरी होना, बदबू महसूस न होना, खून का स्वाद नमकीन सा लगना। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के लक्षणों को ठीक करने के लिए एण्टिमोनियम सल्फ्यूरेटम औरेटम औषधि का प्रयोग करना चाहिए।
श्वास संस्थान से सम्बन्धित लक्षण :- रोगी के गले के अन्दर गुदगुदी महसूस होना, श्वासनलियों में कफ की मात्रा जम जाना, सांस लेने में अधिक परेशानी होना, श्वासनलियों में दबाव तथा सिकुड़न महसूस होना, सूखी तथा कठोर खांसी होना, बाएं फेफड़े के ऊपरी भाग में खून की अधिकता होना, ठण्ड के समय में होने वाली खांसी, सारे शरीर में दर्द होना। इस प्रकार के लक्षणों को ठीक करने के लिए एण्टिमोनियम सल्फ्यूरेटम औरेटम औषधि का उपयोग करना चाहिए।
चर्म रोग से सम्बन्धित लक्षण :- मुहासें होना तथा हाथों और पैरों में खुजली होने पर एण्टिमोनियम सल्फ्यूरेटम औरेटम औषधि से उपचार करना चाहिए।
मल से सम्बन्धित लक्षण :- अचानक मल निकल जाना, मलत्याग करते समय हवा निकलने के साथ मल निकलना, पहले कड़ा उसके बाद पीले रंग का पतला दस्त होना, अन्त में पेट में जोर का दर्द होना और गड़गड़ की आवाज होना। इस प्रकार के लक्षणों को ठीक करने के लिए एण्टिमोनियम सल्फ्यूरेटम औरेटम औषधि का प्रयोग करना चाहिए।
मात्रा (डोज) :-
एण्टिमोनियम सल्फ्यूरेटम औरेटम औषधि की दूसरी अथवा तीसरी शक्ति के विचूर्ण का प्रयोग रोग के लक्षणों को ठीक करने के लिए करना चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें