एमिल नाइट्रिक (Amyl nitric)

 एमिल नाइट्रिक (Amyl nitric) 

परिचय-

मिर्गी के दौरे पड़ने के बाद बेहोशी की अवस्था तथा बेहोशी करने वाली दवाओं के कुप्रभावों से पैदा होने वाली बेहोशी को दूर करने की एक बहुत ही अच्छी और लाभदायक औषधि है। किसी भी प्रकार की बेहोशी की अवस्था को दूर करने के लिए एमिल नाइट्रिक औषधि का प्रयोग करना चाहिए। विभिन्न लक्षणों में एमिल नाइट्रिक औषधि का उपयोग-

हृदय से सम्बन्धित लक्षण :- हृदय-पिण्ड की विशृंखलता का उपचार करने के लिए एमिल नाइट्रिक औषधि का प्रयोग किया जाता है।

चेहरे से सम्बन्धित लक्षण :- चेहरा लाल हो जाना तथा चेहरे पर खून का दौरा पड़ने की पुरानी बीमारी को ठीक करने के लिए एमिल नाइट्रिक औषधि लाभदायक है इसके प्रभाव से रोग जल्दी ही ठीक हो जाता है।

स्त्री रोग से सम्बन्धित लक्षण :- समय से पहले ही मासिकधर्म शुरू हो जाना तथा मासिकधर्म से सम्बन्धित कोई पुरानी बीमारी को ठीक करने के लिए एमिल नाइट्रिक औषधि लाभदायक है।

मात्रा (डोज) :-

एमिल नाइट्रिक औषधि की तीसवीं पोटेंसी का प्रयोग रोगों को ठीक करने के लिए करना चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें