काओलिन Kaolin

 काओलिन Kaolin

परिचय-

काली खांसी और सांस की नली में सूजन आने पर काओलिन औषधि का प्रयोग काफी असरदार रहता है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर काओलिन औषधि से होने वाले लाभ-

नाक से सम्बंधित लक्षण- नाक में जलन और बहुत तेज खुजली सी महसूस होना, नाक से पीले रंग का स्राव निकलना, नाक का बन्द होना, नाक में दर्द वाली फुंसियां निकलना आदि लक्षणों में रोगी को काओलिन औषधि देने से लाभ मिलता है।

सांस से सम्बंधित लक्षण- आवाज की नली और छाती में दर्द, झिल्लीदार क्रूप जो नीचे सांस की नली तक फैल जाती है, भूरे से रंग का बलगम का आना, आदि लक्षणों में रोगी को काओलिन औषधि नियमित रूप से सेवन कराने से रोगी कुछ ही दिनों में बिल्कुल अच्छा हो जाता है।

मात्रा-

रोगी को उसके रोगों के लक्षणों को जानकर निम्न शक्तियों का विचूर्ण देने से लाभ होता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें