एक्स-रे X-Ray
परिचय-
किसी व्यक्ति का जब बार-बार एक्स-रे किया जाता है तो कुछ समय के बाद रोगी की त्वचा रोग पैदा हो जाते है और इन्ही त्वचा रोगों के कारण रोगी को त्वचा का कैंसर हो जाता है। इस तरह के कैंसर में एक्स-रे औषधि का इस्तेमाल बहुत ही लाभदायक रहता है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर एक्स-रे औषधि से होने लाभ-
सिर से सम्बंधित लक्षण- रोगी के चेहरे और सिर के अलग-अलग भागों में बहुत तेज दर्द होना। दाईं तरफ के जबड़े में हल्का सा दर्द होना। सिर में होने वाला हल्का-हल्का दर्द, गर्दन का अकड़ जाना कानों के पीछे बहुत तेज दर्द होता है, रोगी जब सोते समय तकिए से सिर उठाता है तो उसकी गर्दन की पेशियों में दर्द होने लगता है, कानों में पूर्णता, सिर में घंटियों की जैसी टनटनाहट महसूस होती है। इन सारे लक्षणों में रोगी को एक्स-रे औषधि का सेवन कराना लाभदायक रहता है।
मुंह से संबधित लक्षण- रोगी की जीभ सूखकर खुरदरी सी हो जाना, रोगी जब भी कुछ खाता-पीता है तो उसको निगलने में रोगी को बहुत परेशानी होती है। रोगी का जी मिचलाते रहना आदि लक्षणों में रोगी को एक्स-रे औषधि देना बहुत ही उपयोगी साबित होता है।
पुरुष रोग से सम्बंधित लक्षण- रोगी के अण्डकोषों का कमजोर हो जाना। रोगी की स्त्री के साथ संभोग करने की इच्छा का बिल्कुल समाप्त हो जाना। रोगी को सोते समय गंदे-गंदे सपने आना। रोगी का दबा हुआ सूजाक रोग फिर से उत्पन्न हो जाना आदि लक्षणों में रोगी को एक्स-रे औषधि का प्रयोग कराना अच्छा रहता है।
शरीर के बाहरीय अंगों से सम्बंधित लक्षण- रोगी को गठिया रोग के कारण होने वाला दर्द, रोगी को पूरे शरीर में थकान और कमजोरी सी महसूस होना, रोगी की हथेलियां खुरदरी होने के साथ ही उनमें पपड़ियां सी जमना आदि लक्षणों में रोगी को एक्स-रे औषधि देना लाभकारी रहता है।
चर्म (त्वचा) से सम्बंधित लक्षण- रोगी की त्वचा का सूख जाना, रोगी की त्वचा पर खुजली के साथ फोड़े होना, रोगी के हाथों के जड़ों के चारों ओर जख्म से होना, रोगी की त्वचा पर झुर्रियां सी पड़ना, त्वचा पर मस्सों जैसे गुल्म होना, नाखूनों का मोटा होना, त्वचा पर दरारें पड़ना और उनमे दर्द होना। ऐसे लक्षणों में रोगी को एक्स-रे औषधि का प्रयोग कराना अच्छा रहता है।
वृद्धि-
बिस्तर में, दोपहर के बाद, शाम के समय और रात को तथा खुली हवा में रोगी का रोग बढ़ जाता है।
शमन-
गर्म प्रयोगों से रोगी का रोग कम हो जाता है।
तुलना-
एक्स-रे औषधि की तुलना इलेक्ट्रिसिटास से की जा सकती है।
मात्रा-
रोगी को एक्स-रे औषधि की 12 शक्ति या ऊंची शक्तियां देने से रोगी कुछ ही दिन में स्वस्थ हो जाता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें