ओस्ट्रिया वर्जीनिका Ostrya Virginica
परिचय-
ओस्ट्रिया वर्जीनिका औषधि मलेरिया के कारण रोगी के शरीर में खून की कमी होने पर, रुक-रुककर आने वाले बुखार में गर्मी ज्यादा लगना, भूख न लगना, जी मिचलाने के साथ सिर में हल्का सा दर्द होने जैसे रोगों में काफी लाभकारी साबित होती है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर ओस्ट्रिया वर्जीनिका औषधि का उपयोग-
आमाशय से सम्बंधित लक्षण- रोगी की जीभ का बिल्कुल पीला पड़ जाना, उल्टी होने के कारण सिर में दर्द होना, बार-बार जी मिचलाने के साथ सिर में हल्का-हल्का सा दर्द होना आदि लक्षणों में ओस्ट्रिया वर्जीनिका औषधि का सेवन लाभदायक रहता है।
मात्रा-
रोगी को ओस्ट्रिया वर्जीनिका औषधि की 1 से 3 शक्ति तक देने से लाभ होता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें